October 29, 2025

जदयू विधायक गोपाल मंडल के रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने की कार्रवाई

भागलपुर। अस्पताल में हाथ में रिवॉल्वर लेकर जाने वाले और पत्रकारों को धमकाने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। उनकी रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। 3 अक्टूबर को भागलपुर के अस्पताल में गोपाल मंडल हाथ में रिवॉल्वर लेकर पहुंचे थे। इसका वीडियो भी सामने आया था। मामले में जिला प्रशासन ने उन्हें नोटिस भी भेजा था। वीडियो वायरल होने के बाद भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद ये कार्रवाई की गई है। जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने हाथ में रिवॉल्वर लेकर पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय पहुंच गए थे। वो अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन कराने पहुंचे थे। इस दौरान विधायक के हाथ में रिवॉल्वर दिखी थी। उस वक्त गोपाल मंडल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि मेरी हत्या हो जाएगी तो क्या कर लेगा पुलिस-प्रशासन? फूलन देवी एमपी थी, फिर भी उनकी गेट पर हत्या कर दी गई थी। हम अपनी सुरक्षा में अपने हाथ, कमर और गाड़ी में हथियार रखते हैं।
पत्रकारों पर भड़के थे गोपाल मंडल
शुक्रवार 7 अक्टूबर को गोपाल मंडल से पत्रकारों ने अस्पताल में पिस्टल ले जाने पर सवाल किया तो वो भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों को गालियां दीं, देख लेने की धमकी भी दी। मंडल ने कहा कि मैं पिस्टल लहराऊंगा…तुम मेरे बाप हो। अभी भी मेरी जेब में पिस्टल रखी है। गोपाल मंडल ने कहा कि तुम लोग पत्रकार हो कि क्या हो, बहुत मुश्किल लगता है। उन्होंने बार-बार कहा कि हां, हां, लहराएंगे? क्या कर लोगे? तुम लोग हमारे बाप हो? बाप हो जो मना करोगे? इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से धक्कामुक्की भी की थी। वही पत्रकारों के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की को लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल अब बैकफुट पर आ गए थे। उन्होंने पत्रकारों से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि मैंने किसी को गाली-गलौज नहीं दी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मैंने अपने आदमी को डांटा है। अगर किसी को कोई बात बुरी लगी हो तो मैं उसका क्षमा प्रार्थी हूं। मैं चार बार चुनाव जीत कर आया हूं। वो भी जनता के आशीर्वाद से, दबंगई से नहीं।

You may have missed