October 28, 2025

PATNA : परसा में आपसी विवाद में भाई ने भाई पर तानी पिस्तौल, गिरफ्तार

फूलवारीशरीफ, (अजीत)। परसा थाना के चंदा चक गांव में दो सहोदर भाई आपस में लड़ गए और एक भाई ने एक भाई पर हत्या के नियत से पिस्तौल तान दिया मगर यह दृश्य देख परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दिया। वही परिजन कुछ देर तक पिस्तौल लेकर हंगामा कर रहा भाई को बातों में उलझाए रखा। मौके पर परसा बाजार थाना पुलिस ने पहुंचकर एक भाई को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार परसा थाना के चंदा चक गांव में दो सहोदर भाई प्रवीण झा और दीपक झा मकान बना कर रहते हैं। इन दोनों के बीच आपसी विवाद लंबे समय से चल रहा है। इस विवाद में दोनों भाई आपस में भीड़ गए और एक भाई ने दुसरे भाई पर पिस्टल दान दिया। यह दृश्य प्रवीण झा की पत्नी ने देखा तो तत्काल परसा बाजार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर परसा बाजार थाना पुलिस ने पहुंचकर दीपक झा को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। परसा बाजार थाना अध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि मारपीट के दौरान एक हथियार बरामद हुआ है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

You may have missed