October 28, 2025

PATNA : दशहरा को लेकर रामकृष्ण नगर थाना में शांति समिति की हुई बैठक

  • पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य, डीजे पर रहेगा बैन

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के रामकृष्ण नगर थाना में गुरुवार को शांति समिति की बैठक दशहरा पूजा को लेकर आयोजित की गई। इस बैठक में इलाके के गण मान्य लोगों में जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी एवं पूजा समिति के लोग शामिल हुए। थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दशहरा को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने की बात कही गई है। सभी पूजा समितियां से कहा गया है कि अपने यहां पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाए एवं डीजे किसी भी हाल में नहीं बजाया जाना है। इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया है। इसके अलावा रात के 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर को नहीं बजाना है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा भीड़-भाड़ में पूजा समिति अपने वालंटियर को लगाएंगे जिनकी लिस्ट भी थाना को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा की प्रतिमा विसर्जन में भी डीजे नहीं बजाया जाएगा।इसके अलावा उन्होने बताया की थाना क्षेत्र में कुल 13 लाइसेंस से पूजा समितियां है जहां प्रतिमा की स्थापना होगी।

You may have missed