खग़ौल में राहगीर को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला; मौत, लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी

पटना, (अजीत)। राजधानी पटना में सुबह-सुबह खगौल थाना क्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत लाख के पास तेज रफ्तार ट्रक में एक पैदल जा रहे हैं राहगीर को कुचल दिया घटनास्थल पर ही राहगीर व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर आगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों के बेहतरीन और बेलगाम परिचालन से आए दिन हादसा में लोगों की मौत हो रही है। मृतक का नाम विजय कुमार है, जो बड़ी बदलपुरा, खगौल लख का निवासी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार के तड़के वे किसी काम से घर से निकले थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे जमीन पर गिर गए। तभी पीछे से आते हुए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। मौके पर गुस्साए स्थानियों ने आगजनी कर रोड जाम कर मुआवजे की मांग की है। लेकिन प्रशासन से अब तक कोई भी उनकी मदद को नहीं पहुंचा है। खगौल रोड पर आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं और उनमें लोग जान गवांते रहते हैं। लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस का सारा ध्यान बड़े बड़े वाहनों से वसूली में रहता है। जिस कारण से वहां लगने वाले भीषण जाम और ऐसी दुर्घटनाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिवार वालों को मुआवजा दिलाने सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सहायता दिलाने के आश्वासन दिया और सड़क जाम समाप्त कर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शासन/प्रशासन की लापरवाही से यह दुर्घटना इस वर्ष की लगभग 12 वीं हादसा है जिसमे फिर एक जनता की जान चली गई है। भाई सनोज भाजपा नेता ने सरकार से इस मार्ग पर भारी वाहनों के दिन में प्रचलन पर रोक लगाने की मांग की है। खगौल- एम्स-अनिसाबाद रोड पर बेली रोड की तरह दिन में भारी वाहन का चलना प्रतिबंधित किया जाए,ताकि निरीह जनता की जान बच सके।रंगकर्मी अमन कुमार ने हादसे पर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि सिर्फ कैमरा लगा कर वसूली काम होता है और ट्रैफिक पुलिस कभी भी मुस्तैद नहीं रहता है सिर्फ जबरन ट्रक को बीच रोड़ पर खड़े कर वसूली करता है। इसी चलते ट्रक वाला पर तेजी रफ्तार से गाड़ी को बढा देता है और दुर्घटना में किसी की मौत हो जाती है। खग़ौल के लोगों का कहना है की खगौल में पुलिस एक्टिव है ही नही दिन में कही भी नजर नहीं आती है।गांधी स्कूल रोड में स्कूल कोचिंग टाईम में लफुआ लोग तेज रफ्तार से  बाइक से अप डाउन करते है लेकिन एक भी पुलिसकर्मी नही उन्हें पकड़ने नजर नहीं आते। सुबह मोती चौक पे लेबर मजदूर से लेकर ई-रिक्शा, ऑटो वालो ने इस कदर जाम किए रहता है की स्कूल के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्कूल के वाहन आने जाने में काफी देर फसे रहते है। इसको देखने वाला या इस जाम से निजात दिलाने वाला कोई नहीं है जबकि मोती चौक से चंद कदमों पर ही खगौल थाना भी है।

About Post Author

You may have missed