January 27, 2026

दरभंगा एम्स पर एक बार फिर लोगों को गुमराह कर गए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा : जदयू

पटना। जदयू प्रेदश प्रवक्ता व विधायक अजय चौधरी और प्रदेश प्रवक्ता और विधायक राजीव कुमार सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयानों को झूठा करार देते हुए पलटवार किया है। वही दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि जेपी नड्डा के बिहार दौरे से लोगों को काफी उम्मीद थी कि वो दरभंगा एम्स को लेकर कुछ सकारात्मक बातें बोलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर जेपी नड्डा ने इसकी बजाए राज्य के लोगों को गुमराह किया और झूठ बोला। उन्होंने आगे कहा कि दरभंगा एम्स पर उनकी कही बातों से आज उनके स्थानीय सांसद को बड़ा झटका लगा होगा? उन्होंने कहा कि दरभंगा के सांसद एम्स निर्माण को लेकर धरना देते हैं और राजनीतिक नौटंकी करते हैं। लेकिन भजपा का केंद्रीय नेतृत्व उस नौटंकी पर भी अपने सांसद को तवज्जो नहीं देता और दरभंगा एम्स निर्माण के लिए ठोस बातें करने की बजाए लोगों को गुमराह करने का काम करता है।

You may have missed