October 28, 2025

जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी होने पर युवा JDU के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में ढोल नगाड़े के साथ मनाई खुशी

पटना। जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी होने पर युवा JDU द्वारा प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार पर ढोल नगाड़े के साथ खुशी मनाई गई। बिहार के सभी आवाम में खुशी का माहौल है, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अबीर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर किया। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने कहा की जातीय जनगणना रिपोर्ट आने से जिसकी जितनी आबादी उतनी भागीदारी सुनिश्चित होगी और भाजपा जिस प्रकार अतिपिछड़ा, पिछड़ा दलितों वंचितों के खिलाफ की राजनीति व आरक्षण छीनने की साजिश का पर्दाफाश होगा। उन्होंने आगे कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी ने बिहार में अपने कोष से जातिय गणना कराने का काम किया और इसके लिये आभार प्रकट किया। जो की केंद्र सरकार को करना चाहिए था अभी भी केंद्र सरकार बिहार के लोगो से जातिय गणना का विरोध करने पर माफी मांगे और पूरे देश में जातिय गणना करवाए। वही इस मौके पर युवा JDU के महानगर अध्यक्ष ई. कुमार अभिषेक, पटना ग्रामीण अध्यक्ष कुमार गौरव, नागेन्द्र गिरी, प्रवक्ता अभिषेक गजेंद्र मुन्ना, राहुल सिंह, अमित मेहता, सुशांत पटेल, रोहित चंद्रवंशी, अमित माधव, गौरव सिंह, गुड्डू पटेल, रिंकल पटेल, नीतीश पटेल, अंजनी पटेल सहित आदि सैकड़ों की संख्या में नेतागण मौजूद रहे।

You may have missed