बीएसएससी सीजीएल में सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 5 से, 9 अक्टूबर तक चलेगा, नोटिस जारी
पटना। बीएसएससी यानी बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 5 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक आयोग के कार्यालय में किया जाएगा। इसको लेकर आयोग की ओर से नोटिस जारी की गई है। अभ्यर्थियों को सत्यापित करना होगा कि उनके द्वारा दिए गए सभी डॉक्यूमेंट सही है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया दो पालियों में की जा रही है। पहली पहली सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी तो वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले बीएसएसी कार्यालय पहुंच जाना होगा। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्थानतक स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था। इस परीक्षा में कुल 2464 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इस परीक्षा में लगभग 11 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए, सचिवालय सहायक के 1360 अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति के 256, योजना सहायक के 460, मलेरिया निरीक्षक के 125, अंकेक्षण निदेशालय के 370 और डाटा एंट्री आपरेटर के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
पूर्ण रूप से भरा हुआ एवं निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षरित एवं चिपका हुआ फोटोयुक्त प्रपत्र-1 बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिखित परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य ) हेतु निर्गत प्रवेश-पत्र। मैट्रिक अथवा समकक्ष उत्तीर्णता का मूल अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र। इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष उत्तीर्णता का मूल अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र। स्नातक अथवा समकक्ष उत्तीर्णता का मूल अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र। तकनीकी योग्यता संबंधी वांछित प्रमाण-पत्र। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों जाति प्रमाण-पत्र। पिछड़ा एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र


