चुनौती : मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने हथियार के बल पर कैश वैन से लूटे 24 लाख रुपये

मुजफ्फरपुर। बिहार में अपराधियों का मनोबल थमने का नाम नहीं रहा है। एक के बाद एक बड़ी वारदातों को अंजाम देकर बिहार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले की है, जहां सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े एटीएम कैश वैन को लूट लिया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 24 लाख रुपये लूट लिये। साथ ही कैश वैन के सुरक्षा गार्ड का राइफल भी लूट कर चलते बने।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की स्थित एक एटीएम में कैश डालने आये कैश वैन को अपराधियों ने हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और 24 लाख रुपये लूट लिये, साथ ही सुरक्षा गार्ड का राइफल भी लूट लिया। इसके बाद मौके से फरार हो गये। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। इधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। बताया जाता है कि एक बाइक पर आये दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
