सीएए मामला: सोनिया, प्रियंका और ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज, चेन्नई में 8 हजार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

CENTRAL DESK : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कांग्रेस की आंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उन सभी पर आरोप है कि इन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर भड़काऊ भाषण दिया है। कोर्ट ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले में सुनवाई की अगली तारीख 24 जनवरी तय की है। इन सभी के खिलाफ वकील प्रदीप गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई है। प्रदीप गुप्ता ने आरोप लगाए है कि इन सभी ने नागरिकता कानून को लेकर भड़काऊ भाषण दिए हैं।
एमके स्टालिन सहित 8 हजार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
वहीं दूसरी तरफ चेन्नई में सोमवार को नागरिकता कानून के खिलाफ बिना पुलिस अनुमति के रैली निकालने के लिए डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन सहित आठ हजार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
तृणमूल कांग्रेस के चार सदस्य गिरफ्तार
तृणमूल कांग्रेस के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, जो नए नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए आए थे, उन सभी को भी रविवार दोपहर लखनऊ हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया।

About Post Author

You may have missed