September 14, 2025

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की 115वीं जयंती पर राजकीय समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

पटना। आज ‘दिनकर’ की जयंती पर राजकीय समारोह आयोजित की गई थी। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अवसर पर दिनकर चौक पर आयोजित राजकीय समारोह में राष्ट्रकवि स्व. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। वही इस मौके पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं बिहार गीत का गायन किया गया। वही इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेशचन्द्र ठाकुर, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो. इसराईल मंसूरी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा, बिहार विधानसभा के सदस्य अरूण कुमार सिन्हा, राष्ट्रकवि स्व. रामधारी सिंह दिनकर जी के पौत्र एवं पौत्र वधू सहित अन्य परिजन, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी राष्ट्रकवि स्व. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

You may have missed