सनातन का नाम लेकर लोगों को देश के ज्वलंत मुद्दों से भटका रही है भाजपा और आरएसएस : उदय नारायण चौधरी
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा और आरएसएस सनातन के नाम पर देश की जनता को ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लोगों के बीच गुमराह और भ्रम फैलाने की बात कर रही है। इन्होंने कहा कि हर साल दो करोड़ रोजगार की बात करने वाली केन्द्र सरकार नौजवानों को नफरत के माहौल में फंसाये रखना चाहती है। इन्होंने पूछा है कि सरकार बतायें कि क्या किसानों के आय को दुगुना करने का वायदा पूरा किया गया। बेघरों को घर देने का वादा क्यों भूल गये। कालाधन लाने की बात करने वाले नोटबंदी कर के गरीबों एवं मध्यमवर्ग के कमर तोड़ कर रख दी है। इन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ वादा किया उस पर कहीं काम नहीं हुआ। धर्म और नफरत का माहौल बनाये रखने के लिए लोगों के आंखों में धूल झोंका जा रहा है। इन्होंने भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद को चुनौती दिया है कि वह धर्म की राजनीति करने से पहले ये बताये कि सनातन धर्म कहां से लागू हुआ और यह क्या है। इसके ऐतिहासिक सन्दर्भों की भी जानकारी दें।


