PATNA : फतुहा में कोचिंग सेंटर में छात्रों के बीच मारपीट; दोनों पक्षों से हुई फायरिंग, एक घायल

फतुहा। पटना के फतुहा में गुरुवार को छात्रों के बीच मारपीट और फायरिंग की गई। मामला फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर का है। जहां बच्चों के बीच मारपीट के बाद भगदड़ मच गई। इसी बीच छात्रों के एक गुट ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक घायल हो गया। छात्रों के बीच खूनी संघर्ष में वाईफाई लग रहा एक युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल इस घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। साथ ही पुलिस जांच जारी है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यहां पर अक्सर कोचिंग के छात्र जुटते हैं। आए दिन उनके बीच विवाद होता रहता है। इसको लेकर काफी शिकायतें भी की गई है। लेकिन इस मामले में जो कोचिंग संचालक है वे संज्ञान नहीं लेते हैं। गुरुवार को एक बार फिर उनके बीच खूनी संघर्ष देखा गया। इस मामले में फतुहा एसडीपीओ सियाराम यादव ने बताया कि फतुहा के स्टेशन रोड स्थित नलबंधवा गली में गोली चलने की घटना हुई है। जिसका पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता लगा कि बैकठपुर के चकपर निवासी वशिष्ठ पासवान के 20 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार नाम के युवक को पीछे पीठ पर गोली लगी है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है तथा मारपीट और गोलीबारी में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे इस तरह का घटना ना हो इसके लिए हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।