September 14, 2025

PATNA : पालीगंज पीएचसी में किया गया बंध्याकरण शिविर का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक

पटना। पालीगंज के स्थानीय बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया।जानकारी के अनुसार परिवार नियोजन को लेकर सरकार की ओर से बंध्याकरण कार्यक्रम चलाई जा रही है। जिसके तहत बुधवार को पालीगंज बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन परिवार विकास अभियान कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसके दौरान अलग अलग से आये 23 महिलाओं को बंध्याकरण किया गया। वही जानकारी देते हुए प्रबंधक प्रजीत कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 11 सितंबर 2023 से 27 सितंबर 2023 तक चलाई जाएगी। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपिन कुमार ने परिवार नियोजन सम्बन्धी उचित परामर्श लोगो को दिया है। मौके पर पालीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिपिन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रजीत कुमार, स्वास्थ्य कर्मी शशि कपूर व राहुल कुमार सहित अन्य महिला व पुरुष स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

You may have missed