PATNA : राधा कृष्ण द्वारिका मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया भगवान ‘कृष्ण का छठिहार’

पटना। आज सोमवार को भगवान ‘कृष्ण का छठिहार’ पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड स्थित राधा कृष्ण द्वारिका मंदिर में बड़े धूम-धाम से मनाया गया। वही मंदिर समिति के सचिव सह व्यवस्थापक रंजन यादव नवीन ने बताया कि इस बार पूजा के शुभ अवसर में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। वही, इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में पटना शहर के विभिन्न विद्यालय व कोचिंग संस्थान के छात्र दही-हांडी में भाग लिए। वही दही-हांडी में मटकी फोड़ने का कार्य चाल रूपी कृष्ण बने आभराज पाठक ने किया। वही दही-हांडी में भाग लिए सभी प्रतिभागी मंदिर समिति के सरंक्षक अखिलेश यादव एवं शंभू नाथ के द्वारा पुरस्कृत किए गए। वहीं मंदिर प्रांगण से भगवान कृष्ण एवं राधा का शोभा यात्रा निकाला गया। वही इस शोभा यात्रा की तैयारी मंदिर समिति के सदस्य डाइडू नटराजन, राहल यदुवंशी, अंकित रंजन एवं रिशु के देख-रेख में हुआ। वही राधा कृष्ण झांकी का श्रृंगार खुशबू व प्रिया रंजन के द्वारा किया गया। शोभा यात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से घूम कर वापिस मंदिर परिसर में आकर समाप्त हो गई। जहां मंदिर समिति के तरफ से भंडारा व्यवस्था की गई थी। भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए कढ़ी-भात, खीर, माल-पुआ सहीत विभिन्न प्रकार के व्यंजनो की व्यवस्था की गई थी। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के अन्य सदस्य ब्रजेश, अरविंद, गोलू, सुदर्शन, हर्षवर्धन, अविनाश, मिथिलेश, वरुण, विशाल इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा।