September 18, 2025

राज्य के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, पटना में छाए रहेंगे बादल

पटना। बिहार में मानसून के कमजोर होने के बाद से पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक से दो दिन के भीतर और उमस बढ़ने की संभावना जताई है। इसके साथ ही उत्तर बिहार के तीन जिलों में भारी बारिश के साथ ठनका को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तरी इलाकों में कुछ जगहों पर वज्रपात की संभावना है। सोमवार को पटना समेत कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहे लेकिन उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान रखा। हालांकि राज्य के 12 जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई बाकी जिलों में मौसम सामान्य बना रहा। मौसम विभाग ने आज पूर्वी और पश्चिम चंपारण के साथ ही गोपालगंज के में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यहां एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि पटना समेत अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, बालासोर होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक मानसून ट्रफ प्रभावी है। जिसके कारण बिहार में पटना समेत अन्य जिलों में कहीं-कही वर्षा की संभावना है और मानसून का प्रभाव आंशिक रूप से बने रहने की बात कही जा रही है।

You may have missed