अपनी मांगों को लेकर दफादार चौकीदार 17 को पटना में करेंगे प्रदर्शन, आश्रितों के बहाली की भी मांग
गया। प्रदेश में कभी शिक्षक तो कभी सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर धारण देते है। वही इस बार बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत ने अपनी मांगों को लेकर गया के गांधी मैदान के निकट एक दिवसीय धरना दिया। वही इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। उनका का कहना है कि उनका शोषण हो रहा है। सरकार की ओर से किसी भी आश्रितों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है।
17 सितंबर को पटना में करेंगे प्रदर्शन
यही नहीं पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों को एसीपी एमएसीपी का लाभ दिया जाता है लेकिन बीते 33 वर्ष से दफादार चौकीदार को किसी प्रकार का लाभ अब तक नहीं दिया गया है। वही इस धरने बैठे लोगों ने कहा कि 17 सितंबर तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं कि जाती है तो वे 17 सितंबर को पटना में प्रदर्शन करेंगे। बता दे कि बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत मृतक आश्रितों की नियुक्ति और एसीपी की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों के समर्थन में अक्सर यह धरना प्रदर्शन करते रहे है। लेकिन, इन दिनों इनका धरना प्रदर्शन तेज हो गया है। पूरे राज्य में जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। इसी योजना के तहत गया के गांधी मैदान में संगठन ने एक दिवसीय धरना दिया। वही इस मौके पर नेताओं ने कहा कि चौकीदार दफादार द्वारा कानून व्यवस्था से जुड़े कार्यों को छोड़कर अन्य किसी कार्य को नहीं कराने से संबंधित आदेश लंबे समय से जारी हो रहा है। लेकिन, दफादार चौकीदार का शोषण लगातार जारी है। दफादार चौकीदार की ड्यूटी थानेदार के घर पर लगाई जाती है। उनसे चिट्ठी बांटने का काम लिया जाता है। घर की साफ-सफाई का काम लिया जाता है जो कि गलत है। इसके अलावा नेताओं ने कहा कि सरकार की ओर से जब एसीपी का प्रावधान है तो उसे क्यों नहीं दिया जा रहा है जबकि पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों को इसका लाभ दे दिया जाता है।


