औरंगाबाद : खेत में खाद पटाने के दौरान बिजली के संपर्क में आने से किसान की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें से बड़ी खबर आ रही है। जहां आज यानि शुक्रवार को धान के खेत में खाद डालने गए एक मजदूर को करंट लगने से मौत हो गई। वही इस दर्दनाक हादसे की खबर ओबरा थाना को दे दिया गया है। इसके बाद घटनास्थल अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा दल बल के साथ पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही मृतक 50 वर्षीय कमलेश राम चपरा गांव का रहने वाला था। वह मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार को पकड़ी गांव के धान के खेत में खाद डालने गया था। इसी कड़ी में खेत में टूट कर गिरे बिजली तार के संपर्क में आ गया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, किसानों के द्वारा पटवन को लेकर खेत में मोटर चलाने बिजली का तार ले जाया गया था। जो टूट कर खेत के मेड़ पर गिरा हुआ था। वह जब खेत में काम करने वाले ग्रामीणों ने उसे करंट की चपेट में आकर झुलसते देखा तो किसी तरह कनेक्शन काटकर उसे बिजली के संपर्क से हटाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक अत्यंत ही निर्धन परिवार से था। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


