भोजपुरी में नदी में डूबने से दो की दर्दनाक मौत, मछली मारने के दौरान हुआ हादसा

भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिलें में अहले सुबह डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस घटना को लेकर आस – पास के इलाकों में मातम का माहौल बना हुआ है। हालांकि, यह मामला दो अलग अलग इलाकों का बताया जा रहा है। जहां एक की जान चचरी पुल से नीचे गिरने के बाद गई है तो दूसरे की मौत की वजह मछली मारने के दौरान नदी में डूबना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के सुअरी गांव स्थित बनास नदी में डूबने से किसान की मौत हो गई। जिसका शव काफी देरी के बाद बरामद हुआ है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के डेगो डीहरी गांव निवासी स्व.देवनाथ सिंह के 53 वर्षीय पुत्र बालेश्वर सिंह है एवं वह पेशे से किसान थे। वह घर से खाना खाकर खेत में जाने के लिए निकले थे। इसी बीच वह गांव के ही बनास नदी में डूब गए और बह कर सुअरी गांव स्थित बनास नदी में चले आए। इसी बीच सुअरी गांव के निवासी द्वारा फोन कर इसकी सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम गृह में जाकर शव को देख उनकी पहचान की। इसके पश्चात परिजन उनके शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गए।
