सुशासन सरकार में बिजली-पानी की समस्या : बांका में आक्रोशित लोगों ने जाम किया सड़क, लोगों ने कहा- 24 घंटे में 4 घंटे भी नसीब नहीं हो रही बिजली

बांका। बिहार में आंदोलन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश में किसी न किसी मांग को लेकर सूबे की जनता सड़क पर उतरी रहती है। इसी कड़ी में आज यानि शनिवार को बांका में बिजली पानी की समस्या को लेकर लाउडस्पीकर के साथ विभाग के विरुद्ध जमकर किसानों व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। वही आक्रोशित लोगों ने करीब 2 घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। बता दे की जिले में खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर सड़क जाम किया गया। हालांकि, स्थानीय प्रशासन व बिजली विभाग के द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। बताया जा रहा है की धोरैया प्रखंड क्षेत्र में करीब एक महीने से बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से आमजन त्रस्त है। जिससे तंग आकर शनिवार को बटसार पंचायत के गाजीचक, अस्सी, चकमुथुरा, नंदगोला, भुसार आदि गावों के लोगों ने धोरैया-सन्हौला मुख्य मार्ग में अस्सी शिव मंदिर के पास एनएच 84 मुख्य सड़क मार्ग को ढाई घंटे तक पूरी तरह से आवागमन को ठप कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने जाम किया सड़क
वही जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटे में 4 घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो रही है। जिसके कारण कृषि कार्य भी ठप है। जाम की सूचना मिलने के बाद सीओ भाई बिरेंद्र, BDO अमर कुमार मिश्रा, विधुत विभाग के कनीय अभियंता चंद्र भूषण दास, थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुचें। गांव में चलने वाले नल जल योजना के बंद रहने के कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है। बिजली के अभाव में धान की खेती प्रभावित हो रही है।
ओवर लोड के कारण हो रही समस्या
वही इस मामले को लेकर विधुत विभाग के कनीय अभियंता चंद्र भूषण दास ने कहा कि धोरैया पावर स्टेशन में ओभर लोड सबसे बड़ी समस्या का कारण है। जिसके निदान को लेकर विभागीय पदाधिकारी लगे हुए है। कार्यपालक अभियंता द्वारा इसकी रिपोर्ट भी पटना की गई है। तीन दिनों में मुंगेर से 10 मेगा पावर का टांसफार्मर धोरैया पहुंच रहा है। जिसके लगने से ओवरलोड की समस्या का समाधान हो जाएगा। वही इस आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया।
