पटना नगर निगम ने फुटपाथ विक्रेताओं के लिए तय किया रेड लाइन, पार करने पर कटेगा 5 हजार रुपए का चालान

  • पहली बार में 5000 तो दूसरी बार में 10,000 लगेगा जुमार्ना, तीसरी बार में जब्त होगा वेंडर सर्टिफिकेट

पटना। नगर निगम फुटपाथ विक्रेताओं का रेड लाइन खींचकर हद निर्धारित करेगा। टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक में कहा गया कि रेड लाइन खींचकर कुल पांच स्थलों पर विक्रेताओं को व्यवस्थित किया जाएगा। यह स्थान शेखपुरा मोड़ से जगदेव पथ तक, गांधी मैदान, पटना जंक्शन, हथुआ मार्केट और बोरिंग रोड है। इसके साथ ही जो फुटपाथ विक्रेता रेड लाइन से बाहर होंगे, उन्हें पहली बार पिली रसीद 5,000 रुपए, दूसरी बार लाल रसीद 10,000 रुपए जुमार्ना लिया जाएगा। वहीं, तीसरी बार वेंडर सर्टिफिकेट हमेशा के लिए जब्त कर लिया जाएगा। इससे पटना शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इस बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि वैसे फुटपाथ विक्रेताओं जो सड़क पर कचरा फेंकने और दुकान के आस-पास गंदगी फैलाते हैं, उनपर कैमरे से निगरानी की जाएगी और उनका वेंडर सर्टिफिकेट भी रद्द कर दिया जाएगा।

You may have missed