बेरोजगार युवाओं को नीतीश सरकार की नई सौगात, नेशनल हाईवे के किनारे ढाबा खोलने के लिए मिलेगा 50 लाख का अनुदान

पटना। बेरोजगारी की समस्या गंभीर समस्याओं में से एक है। रोजगार करना सभी इंसानों की जरूरत है।कुछ लोग नौकरी में चले जाते हैं। वहीं बहुत से लोग इससे वंचित रह जाते है। बिहारवासियों के लिए रोजगार से जुड़ी खुशखबरी है।अगर कोई बिहार का रहने वाला रोजगार के अवसर तलाश रहा है तो वे नेशनल हाइवे के किनारे अपना ढ़ाबा, होटल खोल सकते हैं। इसके लिए बिहार सरकार 50 लाख रुपए अनुदान देगी। पर्यटन विभाग ने पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश,झारखंड के रास्ते बिहार में प्रवेश करते हीं सड़क के किनारे लग्जरी ढ़ाबा ,होटल खोलने की एक योजना बनाई है।यह ढ़ाबे, होटल,रेस्टोरेंट में सुविधायुक्त होगा।इसमें पार्किंग,वाशरूम के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पर्यटन विभाग के अनुसार पर्यटन केंद्रों को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर 150 से अधिक लग्जरी ढाबा,रेस्तरां और सुविधा केंद्र अगले तीन साल में खोला जाएगा।इसके लिए 23 मार्गों की पहचान पर्यटन विभाग ने किया है।उत्तरप्रदेश के कुशीनगर,गोरखपुर,बनारस को जोड़ने वाली सड़कों पर विभाग का विशेष ध्यान है। पर्यटन विभाग का कहना है कि23 रुटों पर 40 प्रीमियम और आधुनिक सुविधा युक्त होटल,रेस्तरां खोले जाएंगे। वही बुनियादी सुविधा वाले 60 होटल ढ़ाबा भी खोलने की विभाग की योजना है। बिहार सरकार की योजना है कि पहले से चल रहे ढ़ाबों को और सुविधा दी जाए वही निजी निवोशकों को 10 से लेकर 50 लाख तक विभाग अनुदान देगा। पर्यटन विभाग के अनुसार योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक विभाग को आवेदन देंगे। जिन आवेदको के पास एनएच किनारे जमीन होगी उन्हें वरीयता दी जाएगी। विभाग सड़क के किनारे आधा एकड़ में चल रहे ढ़ाबा को अपग्रेड करने के लिए 20 लाख तक का अनुदान दे सकता है। पर्यटकों की सुविधा के लिए गोपालगंज-मुजफ्फरपुर-दरभंगा-सुपौल-पूर्णिया-किशनगंज रुट पर सबसे अधिक 18 रेस्टरां खोले जाएंगे। वहीं पटना-आरा-रोहतास-मोहनिया-मुजफ्फरपुर,बख्तियारपुर-बिहारशरीफ-रजौली में 10 लग्जरी ढ़ाबा खोलने की बात पर्यटन विभाग कर रहा है। बिहार सरकार ने राज्य में ढ़ाबा,होटल रेस्तरां खोलने के लिए 50 लाख अनुदान देने की योजना बनाई है।

About Post Author

You may have missed