December 10, 2025

पटना में अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर लोहार जाति का प्रदर्शन, नीतीश तेजस्वी के खिलाफ लगाए नारे

पटना। जस्टिस फोर लोहार का बैनर पोस्टर और हथौड़ी हाथ में लिये लोहार जाति के लोगों ने आज जमकर प्रदर्शन किया। पटना के सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन को रोकने की कोशिश की। इस दौरान रेल प्रशासन ने लोगों को आगे बढ़ने से रोका। आंदोलनकारियों ने इस दौरान लालू-नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि लोहारा कोई जाति नहीं है। इसका हिन्दी लोहार किया जाए और इस जाति को एसटी में शामिल किया जाए। लोहार जाति के लोगों का कहना है कि 1950 से एसटी अनुसूचित जाति में आती हैं। भारत सरकार जनजातीय मंत्रालय हमारी सूचना को रोके रखी है। हमलोग चंदा करके हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में केस लड़े। 13 बार लोकसभा से लेकर विधानसभा में हमारी आवाज उठी लेकिन सरकार हमारी मांगे नहीं सुन रही है। इनका कहना है कि संविधान अंग्रेजी में बना था और लोहार को अंग्रेजी मे लोहारा लिखा गया था। जबकि इसका हिन्दी लोहार होगा। सरकार ने लोहार को लोहारा लिखकर आरक्षण से वंचित कर दिया है। सरकार से ये मांग कर रहे हैं लोहारा कोई जाति नहीं है इसलिए इसे लोहार लिखा जाए। इसकी अधिसूचना जारी की जाए। इस मांग को लेकर लोहार जाति के लोग लगातार आंदोलन कर रहे है लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। मजबुरन आज उन्हें रेलवे के परिचालन को रोकने के लिए उतरना पड़ा है। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो आंदोलन और तेज होगा।

You may have missed