जातीय जनगणना में लगे शिक्षक नहीं करेंगे कोई प्रशासनिक कार्य, स्कूल में लगे शिक्षक को केवल पढ़ाने का आदेश जारी

पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने फिर एक नया फरमान जारी किया है। उन्होंने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि आज से जातीय गणना होने जा रही है जिसमें शिक्षक शामिल होंगे। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि स्कूलों में पठन पाठन का कार्य प्रभावित नहीं हो। सभी स्कूलों में शिक्षक रहने चाहिए। सभी जिलों के डीएम को लिखे गये पत्र में केके पाठक ने कहा है कि आज से जातीय जनगणना फिर से शुरू हो गई है। जनगणना कार्य में शिक्षकों को भी लगाया गया है। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें यह कहा गया है कि जातीय जनगणना में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोइ भी स्कूल पूरी तरह शिक्षक विहीन न हो जाए। शिक्षकों को केवल जातीय जनगणना के कार्य में लगाया जाए अन्य कोई प्रशासनिक कार्य इनसे ना लिया जाए। बता दें कि इससे पहले केके पाठक ने आदेश दिया था कि गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षक शामिल नहीं होंगे। लेकिन अब उन्होंने फिर नया फरमान जारी किया है जिसमें उन्होंने शिक्षकों के जातीय गणना में शामिल होने की बात कही है। ऐसे में अपने ही आदेश से अपर मुख्य सचिव केके पाठक पलट गये।

You may have missed