November 20, 2025

झमाझम बारिश ने खोली निगम की पोल : आधे घंटे की वर्षा में जलमग्न हुआ पटना, रिहायशी इलाकों में घूसा पानी

पटना। प्रदेश में हुई झमाझम बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी के बाद शुक्रवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। अचानक दोपहर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे। पटना में आधे घंटे बारिश हुई। वही इसके बाद पटना के रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए। विधानसभा, पुराना सचिवालय, इको पार्क के इलाके में जलजमाव हो गया है। सभी वीआईपी इलाकों की सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो गया है। आधे घंटे की बारिश ने पटना नगर निगम और नगर विकास विभाग की तैयारियों के पोल खोल दिए हैं।
राहगीरों को हुई समस्या
आधे घंटे की बारिश ने निगम की पोल खोल दी है। झमाझम बारिश से पटना के अधिकांश सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से राहगीरों को काफी समस्या से जूझना पड़ा। पैदल चलने वालों की तकलीफें अधिक हो रही है। वहीं कई दोपहिया और चार पहिया वाहन सड़क पर अधिक पानी जमा होने की वजह से खराब हो गए। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए पूरे प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान जारी किया हुआ है। वही मौसम विभाग की माने तो एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र यूपी के आसपास समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान पूरे बिहार में बारिश का सिस्टम सक्रिय बना हुआ है। बारिश की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अपील किया है कि मौसम खराब होने पर ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहें। पक्के मकान की शरण में जाएं।

You may have missed