PATNA : फुलवारीशरीफ में फिर खुल गया बजरंगी स्वीट्स
पटना(अजीत)। फुलवारीशरीफ थाना के सामने एक बार फिर से शहर का प्रसिद्ध मिठाई दुकान बजरंग स्वीट्स का शुभारंभ हो गया। वही इसका उद्घाटन मंगलवार को नगर परिषद चेयरमैन अफताब आलम ने फीता काटकर किया। वही इस मौके पर बजरंगी स्वीट्स के प्रोपराइटर पीयूष प्रिय प्रशांत, प्रिय डब्लू टुल्लू को चेयरमैन आफताब आलम, मो।शमशाद आलम लड्डन, मो।तारिक, मो।मिन्हाज, मुन्ना नेता ज्ञान शंकर, नौशाद आलम, अजीत समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो ने शुभकामनाएं दी। बजरंगी स्वीट्स के प्रोपराइटर पीयूष प्रिय ने बताया की वर्षों से शहर के ग्राहकों की पहली पसंद बजरंगी स्वीट्स का शुभारंभ फिर से ग्राहकों की डिमांड पर किया गया है। वही बीच में कुछ वर्षों में इसे ड्रॉप कर दिया गया था। यहां शादी विवाह बर्थडे समेत हर तरह के कार्यक्रम के लिए आर्डर पर मिठाईयां केक अन्य सामग्री ग्राहकों के लिए बेहतरीन क्वालिटी बस स्वादिष्ट रूप में उपलब्ध है।


