January 28, 2026

विधानमंडल में मॉनसून सत्र की कार्यवाही कल तक स्थगित, विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को किया संबोधित

पटना। बिहार विधानमंडल में मानसून सत्र में प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी सदन में पेश किया गया। इसके बाद शोक सभा के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अपनी बात रखी। स्पीकर ने पहले दिन आसन से अध्याशी सदस्यों के नाम का ऐलान किया। इसके बाद विधानसभा सचिव ने सदन में होने वाली विधायी कार्यों की जानकारी दी। इस बीच भाजपा विधायक सदन में नारेबाजी करने लगे। पहले दिन सरकार की ओर से प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया। मानसून सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। बीजेपी ने पहले ही अपने रूख साफ कर दिए हैं। सीबीआई की ओर से जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने के बाद बीजेपी हमलावर है। मानसून सत्र के पहले दिन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग और शिक्षक नियोजन के मामले को लेकर बीजेपी सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती है। बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी सदन के बाहर और सदन के अंदर भी हंगामा कर सकती है। विधानसभा की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के संबोधन से शुरू होगा।
पटल पर रखा जाएगा अनुपूरक बजट
राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की परमाणीकृत प्रतियों को सदन पटल पर रखा जाएगा। उसके बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा जाएगा। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी इसे सदन में रखेंगे। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष शोक प्रस्ताव पढ़ेंगे। वही विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही समाप्त होने के बाद आज महागठबंधन के घटक दल की विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बैठक भी होगी। इस बैठक में पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी तैयारी पर चर्चा करेगा। वहीं मानसून सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा जेडीयू और बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक भी आज होगी। जिसमें दोनों पार्टी मानसून सत्र में अपनी-अपनी रणनीति तैयार करेगी।
बीजेपी सरकार को घेरने की करेगी कोशिश
बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस, आरजेडी और वाम दल आदि पार्टियों की बैठक होगी। जदयू विधानमंडल दल की बैठक वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर बुलाई गई है। वहीं, बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बीजेपी कार्यालय में होगी। दिन के 12 बजे सभी विधायक और विधान पार्षद के साथ बैठक होगी। विधानसभा में इस बार बीजेपी को जीतन राम मांझी की पार्टी हम का भी सहयोग मिलेगा। जीतन राम मांझी ने हाल ही में महागठबंधन छोड़ा है। हम के 4 विधायक हैं। पहले विपक्ष में बीजेपी अलग-थलग थी। अब जीतन राम मांझी के साथ आने से बीजेपी को और ताकत मिलेगी।

You may have missed