January 28, 2026

पटना सिटी में अपराधियों ने 2 लोगों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; एक की मौत, एक जख्मी

पटना। पटना सिटी के मेहंदीगंज में अपराधियों ने रविवार की देर रात 2 लोगों को गोलियों से भून डाला। वारदात में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पटना के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। इस मामले को लेकर मेहंदी गंज थाना प्रभारी ने बताया कि शशि भूषण कुमार राज मिस्त्री का काम किया करता था। उन्होंने बताया कि विष्णु कुमार एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है और उस पर पटना के कई थानों में 4 मामले लंबित हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों द्वारा विष्णु कुमार के हत्या की नियत से विष्णु पर गोली चलाई गई थी। लेकिन शशि भूषण वहीं विष्णु के बगल में ही बैठा था। जिसके कारण शशि भूषण अपराधियों के गोली का शिकार हो गया। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है। घटना की पुष्टि करते हुए मेहंदी गंज थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। रविवार की देर रात मेहंदी गंज थाना क्षेत्र के महेशपुर मोहल्ले में शशि भूषण कुमार 45 वर्ष एवं विष्णु कुमार 30 वर्ष अपने घर के नजदीक बैठे हैं। इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलीबारी में शशि भूषण कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विष्णु कुमार को गोली लगी और वह घायल हो गए।

You may have missed