January 28, 2026

फ्रैंको इंडिया दवा कंपनी के एमआर को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला; मौत, दूसरा जख्मी

file photo

  • पटना-फुलवारी मुख्य मार्ग पर पुलिस कॉलोनी के पास हुआ हादसा

फुलवारीशरीफ। पटना खगौल फुलवारी मुख्य मार्ग पर रविवार की देर रात पुलिस कॉलोनी के सामने तेज रफ्तार से जा रहे भारी वाहन ट्रक ने स्कूटी सवार दवा कंपनी में काम करने वाले दो लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद पीछे से आ रही एक ट्रक ने स्कूटी को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही एक एमआर का काम करने वाले 25 वर्षीय युवक दीपक कुमार की मौत हो गई जबकि उनका दोस्त एमआर का काम करने वाले अभिनव कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस ने हादसे मैं दोनों ट्रक को जप्त कर लिया है वहीं दोनों ही वाहनों के चालक मौका ए वारदात से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के दोस्तों ने बताया कि दीपक कुमार नवादा जिला के रहने वाले थे जो पटना में फ्रैंको इंडिया दवा कंपनी के सेमिनार में भाग लेने के लिए आए हुए थे। अनीसाबाद के पाटलिपुत्र होटल कॉन्टिनेंटल मैं फ्रेंको को इंडिया दवा कंपनी का सोमवार को सेमिनार होना था। देर शाम दोस्तों के साथ पटना शहर भ्रमण करने के बाद दीपक कुमार और मानव कुमार अनिसाबाद पलिस कॉलोनी अपने एक परिचित मित्र के यहां लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिस कॉलोनी के सामने रोड के डिवाइडर के कट के पास उन्होंने अपनी स्कूटी का ब्रेक लगाया। टर्न लेने के पहले पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने दोनो को कुचल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर गर्दनीबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया जबकि घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है ।मृतक दीपक कुमार नवादा जिला का रहने वाला था जो पटना में एक दवा कंपनी के सेमिनार में शामिल होने के लिए आए थे उनके साथ स्कूटी पर मानव कुमार नाम के दोस्त भी सवार थे जो बुरी तरह जख्मी हो गए। सोमवार को पटना के अनिसाबाद में होटल पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल में फ्रैंको इंडिया दवा कंपनी का सेमिनार होना था जिसमें शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में एमआर का काम करने वाले युवा पटना पहुंचे थे। इसी क्रम में अनीसाबाद से पुलिस कॉलोनी की तरफ आ रहे स्कूटी सवार नवादा के रहने वाले दीपक कुमार अपने दोस्त मानव कुमार के साथ लौट रहे थे। इस दौरान पुलिस कॉलोनी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया और उसके बाद दूसरा ट्रक उनकी स्कूटी को घटता हुआ काफी दूर तक ले कर चला गया। इस हादसे में नवादा के रहने वाले और दवा कंपनी में एमआर का काम करने वाले 25 वर्षीय दीपक कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उनका दोस्त कुमार बुरी तरह घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर दवा कंपनी में काम करने वाले अधिकारी पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे दवा कंपनी के लोग काफी मर्माहत दिखे। कई एम आर घटनास्थल पर बिखरा खून चप्पल बेल्ट आदि को देख फफक फफक कर रोने लगे। मृतक दीपक कुमार के एक दोस्त ने बताया कि वह बहुत ही होनहार था। उनकी हाल ही में शादी हुई थी और उनका एक लौता छोटा सा बच्चा भी है। इस हादसे के बाद काफी देर तक पटना फुलवारी खगौल मार्ग पर वाहनों के परिचालन बाधित हो गया जिसको मौके पर पहुंची गर्दन में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सुचारू कराया।

You may have missed