January 28, 2026

पटना में पार्को का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री तेजप्रताप, गंदगी देखकर अब अधिकारियों को कोताही न बरतने के दिए आदेश

पटना। वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों पटना के पार्कों का निरीक्षण कर रहे हैं। शनिवार को वे कंकड़बाग और राजेंद्र नगर इलाके में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वहां जगह-जगह गंदगी देख वह भड़क गए। इसके बाद अधिकारियों की वहीं क्लास लगा दी। कहा- काम में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजेंद्र नगर और कंकड़बाग के डॉक्टर कॉलोनी पार्क सहित कई और पार्कों का मंत्री तेजप्रताप यादव ने निरीक्षण किया। वे पार्कों के औचक निरीक्षण पर निकले थे। इसकी सूचना पहले से अधिकारियों को नहीं दी गई थी। पार्कों में गंदगी और रख रखाव की कमी को लेकर तेजप्रताप यादव ने अधिकारियों को बुलाई। फटकार लगाई। यह देख उसी समय इलाके के लोगों ने भी विभाग के कर्मचारियों और आला अधिकारियों की शिकायत करनी शुरू कर दी। फिर मंत्री भी पार्क में ही बैठकर सभी की शिकायतें सुनने लगे। समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान पार्कों को साफ भी करवाया। शिकायत सुनने के बाद तेजप्रताप ने कहा- वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई पार्कों की स्थिति जर्जर है। निरीक्षण के दौरान मंत्री तेजप्रताप यादव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि काम में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।

You may have missed