गलतियों की माफी मांगना राहुल गांधी की फितरत नहीं, इस कारण आज भुगत रहे अंजाम : रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली/पटना। गुजरात उच्च न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है। इस पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस से सवाल पूछा है। साथ की कहा है कि आप राहुल गांधी को नियंत्रित क्यों नहीं कर सकते? आप उन्हें ठीक से बोलने के लिए प्रशिक्षित क्यों नहीं कर सकते। वह आपके नेता हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अगर राहुल गांधी ने माफी मांग ली होती तो आज यह मामला यहीं खत्म हो गया होता। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध नेताओं और संगठनों को गाली देना, बदनाम करना राहुल गांधी की पुरानी आदत बन गई है। उधर, दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि अब वे लोग बेचारा पॉलिटिक्स करेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी पर 10 केस पहले से लंबित हैं। मानहानि का ये कोई पहला मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पहले ही जा चुकी है। ऐसे में अब राहुल गांधी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। 2019 में कर्नाटक के कोलाट में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते समय राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को चोरों से जोड़ते हुए एक टिप्पणी की थी। नीरव मोदी के बारे में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों है, चाहे वह नीरव मोदी हो, ललित मोदी हों या नरेंद्र मोदी हों’। इसके बाद ही सूरत के भाजपा विधायक ने सूरत कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी।


