पीयू सहित आठ विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर जारी, 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे विद्यार्थी
पटना। शिक्षा विभाग ने पटना विश्वविद्यालय सहित आठ विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इनमें नालंदा खुला विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना, मगध विश्वविद्यालय बोधगया, वीर कुंवर सिंह आरा, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर और जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा शामिल है। विभाग ने विश्वविद्यालय प्रशासन को कोर्स पूरा करने के लिए अवकाश के दिनों में भी विशेष वर्ग संचालित करने की व्यवस्था करने को कहा है। एकेडमिक कैलेंडर का शत-प्रतिशत अनुपालन करने एवं शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के लिए आवश्यकतानुसार पाठ्यक्रम और परीक्षा तालिका को संशोधित किया जा सकता है। कोर्स पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय में अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। शिक्षकों की कमी होने पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था करनी है। परीक्षा के दौरान ही मूल्यांकन कार्य को प्रारंभ कर दिया जाएगा। वहीं, जरूरत के अनुसार आॅनलाइन कक्षाएं संचालित कर वांछनीय पठन-पाठन अवधि को पूरा कराने को कहा गया है। विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होने की स्थिति में उनका परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। पटना विश्वविद्यालय के कैलेंडर में 2018-20 व सत्र 2019-21 शैक्षणिक सत्रों के परिणामों की घोषणा की जानकारी दी गई है। पटना विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार उक्त सत्र के रिजल्ट का प्रकाशन व डिग्री का वितरण किया जा चुका है। वहीं, कैलेंडर के क्रम संख्या आठ व नौ में सत्र 2021-23 स्नातकोत्तर विधि सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 जुलाई और इसी सत्र की स्नातकोत्तर विधि फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 25 जुलाई में बताई गई है। क्रम संख्या 14 व 15 में सत्र 2019-23 स्नातक फाइन आर्ट सातवां सेमेस्टर की परीक्षा की दो तिथि बताई गई है। क्रम संख्या 14 में 24 जुलाई तथा क्रम संख्या 15 में पांच अक्टूबर बताया गया है।


