लोजपा (रा) द्वारा हाजीपुर में पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान जी की जयंती मनेगी कल
पटना। लोजपा (रा) द्वारा दलितों, वंचितों, शोषितों और गरीबों के जीवनपर्यंत मुखर आवाज रहे देश के दूसरे अम्बेडकर पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान जी की 77 वीं जयंती उनकी कर्मभूमि हाजीपुर स्थित रामविलास स्मृति पार्क चौहरमल नगर में कल बुधवार, 05 जुलाई को धूमधाम से आयोजित होगी। वही इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। वही इस अवसर पर पटना से हाजीपुर तक सड़कों पर पोस्टरों, बैनरों और तोरणद्वार पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा लगायें जा रहे है। उक्त कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह का महौल है। पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी के संस्थापक दिवंगत नेता ने अपने 5 दशकों के राजनीतिक जीवन में सभी दलो के साथ दलगत राजनीतिक से उपर उठकर बेहद मजबूत रिश्ते रहें है। इस बजह से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अन्य दलों के नेतागण पार्टी के कार्यकर्ता और उनके सिद्धांतों और नीतियों में आस्था जताने वाले लोग भी हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे। जैसा कि सर्वविदित है दिवंगत नेता पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान जी अपने 5 दशकों के लम्बे राजनीतिक जीवन में प्रदेश और देश की जिस शिद्दत से सेवा की है और जिन विचारों एवं सिद्धांतों को लेकर वे आगे बढ़े उनके उन सिद्धांतों और विचारो को लेकर अब उनके द्वारा स्थापित उनकी पार्टी आगे बढ़ेगी। आगे भट्ट ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी जी के निर्देशानुसार सभी जिलों में पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान जी की जयंती जिला स्तर पर भव्य रूप से मनायी जायेंगी। जहां पार्टी के जिला के पदाधिकारीगण भारी संख्या में शामिल होंगे।


