January 29, 2026

PATNA : फलों के बीज से सैंपलिंग की तैयारी

पटना। सुसमय द्वारा संचालित आदर्श बाल विद्यालय दीघा के बच्चों ने आज गर्मी की छुट्टी के उपरांत स्कूल में हर्षोल्लास के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वही काउंसिल मेंबर शुभम् कुमार ने बताया कि छुट्टी में हम बच्चों ने विभिन्न फलों के बीज जैसे जामून, लीची, आम आदि के बीजों को फेंकने के बजाय एकत्रित कर बाद में गमले या उपयुक्त मिट्टी में डाल कर पौधे तैयार किया। वही सुसमय बाल संसद की छात्रा सृष्टि राज ने बताया कि हरियाली धरती की शोभा है, अतः प्रत्येक लोगों को अपने कम जगह में ही सही मिर्च, धनिया आदि के बीजों का प्रयोग कर पेड़ पौधों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। वहीं बाल संसद की छात्रा खुशी राज ने बताया कि बच्चों द्वारा तैयार विभिन्न तरह के पौधों को अगले सप्ताह मनेर एवं अन्य खाली पड़े स्थानों पर लगाएं जाएंगे। वही इस कार्यक्रम में बच्चों का मागदर्शन स्कूल के सीनियर टीचर आरती कुमारी एवं शैलीन ने किया।

You may have missed