December 6, 2025

दरभंगा में डोमिसाइल नीति के विरोध में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, आक्रोशित छात्रों ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

दरभंगा। प्रदेश में डोमिसाइल नीति को लेकर राज्य के अन्य जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी है। बता दे की शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षक बहाली के नई नियमावली का लगातार विरोध कर रहे थे। बता दे की बिहार सरकार ने शिक्षक नियमावली में डोमिसाइल को हटा दिया है। जिसके बाद अभ्यर्थियों को विरोध प्रदर्शन उग्रर रूप ले लिया है। वही इसी कड़ी में दरभंगा में ABVP के द्वारा 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम व शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ डोमिसाइल नियम में कथित विश्वासघात के मुद्दों पर स्थानीय कार्यालय से जुलूस निकालकर कर आजाद चौक पर बिहार के CM नीतीश व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बता दें कि नगर मंत्री अमित शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति हमेशा शिक्षक, शिक्षा व छात्र विरोधी रहा है। बिहार में लगभग 40 वर्षों तक नीतीश कुमार और लालू यादव का शासन रहा। आज वे लोग स्वयं मान रहे हैं अपने शासनकाल में बिहार की शिक्षा व्यवस्था गर्त में धकेल दिया है।

वही केंद्र सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति को जब राजभवन के द्वारा बिहार के विश्वविद्यालयों छात्र-छात्राओं के हितार्थ लागू करने का प्रयास किया जा रहा है तो नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा यह दलील दी जा रही हैं हमारे पास मूलभूत सुविधा जैसे बैंच, कुर्सी, टेबल, शौचालय, शिक्षक, वर्ग, पुस्तकालय, लैब नहीं है इसलिए हम इसे लागू नहीं कर सकते। बिहार सरकार 4 वर्षीय डिग्री कोर्स लागू करने में कई व्यवधान उत्पन्न करती हैं। तब सरकार का ईंट से ईंट बजा देंगे। वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम झा ने कहा की वर्तमान सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर नही है। इनके अपने बेटे-बेटियां तो सत्ता का सुख भोग ही रहें हैं लेकिन बिहार के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। वही पुतला दहन कार्यक्रम में संगठन मंत्री दीपक, विभाग सह संयोजक राहुल सिंह, नगर सह मंत्री रितेश राज, नगर सह मंत्री विकास झा, वागिश झा, शशि यादव, आशीष, संतोष, आनंद उपस्थित थे।

You may have missed