बिग ब्रेकिंग-पटना के गोला रोड में अपराधियों ने मजदूर को मारी गोली,हालत चिंताजनक

पटना/दानापुर।(अजित) बिहार की राजधानी पटना में भी अपराधिक वारदातों को रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रहा है | हर कुछ घंटे में कोई न कोई इलाके में बंदूके गरजती हैं और किसी की जान चली जाती है | गुरुवार की देर शाम दानापुर के गोला रोड में अपराधियो ने एक युवक को गोली मार दी | हालंकि गोली उसके दायें हाथ में लगी जिससे उसकी जान बच गयी लेकिन गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया |बताया जाता है की जिसे गोली लगी है वह यहाँ मजदूरी करता है | मामला दानापुर अनुमंडल अतंर्गत रूपसपुर गोला मोड़ के पास एक मजदूर को लगी गोली गंभीर अवस्था में निजी नर्सिंग होम में भर्ती। घायल व्यकित की पहचान अजय कुमार के रुप मे हुई है। फ़ूड प्लाजा के पास दो व्यक्ति में पैसे की विवाद को लेकर हो रही थी नोक – झोक। नोकझोक के दौरान हुई गोलीबारी में मजदूर हुआ घयाल। गोली चलने से मची अफरा – तफरी। घटना की सूचना मिलने पर रूपसपुर थानाध्यक्ष चंद्रभानु कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच की एवं घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति को बाह में गोली लगी है, फिलहाल वह खतरे से बाहर है। सभी बिंदु पर पुलिस मामले की जांच कर रही है , जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

You may have missed