December 6, 2025

पटना पहुंची बंगाल की CM ममता बनर्जी : लालू परिवार से की मुलाकात, बोली- बिहार आकर अच्छा लगा

पटना। विपक्षी महाबैठक में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों का पटना आना शुरू हो गया है। इस कड़ी में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंची है। पटना आगमन के साथ ही उन्होंने सीधे लालू व उनके परिवार से मुलाकात की। वही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज लालू जी से मिलकर काफी खुशी हुई। वे अभी भी बहुत तगड़ा है। अब भी वे बीजेपी के खिलाफ अच्छे से लड़ सकते हैं। ममता बनर्जी ने बिहार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं। बिहार में आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है। बिहार के अंदर नालंदा है। उन्होंने कहा की बिहार की मिठाई को बहुत पसंद करती हूं। लालू जी की काफी इज्जत करती हूं। लालू जी, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बहुत खुश हुई। उन्होंने कहा की लालू जी देश के बड़े सीनियर लीडर हैं। बेचारे को बहुत दिन तक जेल में रखा, अस्पताल में थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। हम लोग बहुत दुखी थे। आज हम उन्हें देखकर बहुत खुश हुए हैं। लालू जी से बात कर हमको लगा कि वे अभी भी बहुत तगड़ा है। बीजेपी के खिलाफ में अच्छे से लड़ सकते हैं।
राबड़ी जी का भाव बहुत ज्यादा है
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि लालू जी के साथ मेरे बहुत मधुर संबंध रहे हैं। बता दे की एक बार लालू जी संसद में भाषण दे रहे थे। हम भी सासंद थे और लालू जी भी। वह संसद में बोल रहे थे कि आलू का भाव बढ़ गया, प्याज का भाव बढ़ गया। तब मैंने पूछी कि राबड़ी जी का भाव क्या है? तब उन्होंने कहा था कि उनका भाव बहुत ज्यादा है।
हमलोग इकट्ठा लड़ेंगे : ममता बनर्जी
बंगाल की मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों की महाबैठक पर कहा कि हमलोग इसीलिए आए हैं कि हम लोग इकट्ठा लड़ेंगे। जस्ट लाइक कलेक्टिव फैमिली। कल देखते हैं मीटिंग में क्या होती है उसके बाद बात होगी। पूछा गया कि आप कांग्रेस और CPM के साथ लड़ेंगी ? इस पर उन्होंने कहा कि जो नीति तैयार होगी वह सभी को मान्य होगा। आगे ममता बनर्जी ने आगे कहा कि सभी जगह पर विपक्ष का साझा उम्मीदवार होना चाहिए। केजरीवाल के अल्टीमेटम के सवाल पर कहा कि अभी हम चर्चा नहीं करेंगे कल मीटिंग में इस पर बात होगी।

You may have missed