पटना में विवाहिता की हत्या : भाई ने कहा- दहेज के लिए बहन को करते थे प्रताड़ित, तीन वर्ष पहले हुई थी शादी

पटना। बिहार में दहेज प्रथा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन दहेज के मामले पुरे बिहार में देखे जा रहे है। इस कड़ी में राजधानी पटना में दहेज के लिए विवाहित की हत्या कर दी गई। मृतक महिला की पहचान बिंदौल गांव निवासी सद्दाम अली की पत्नी खुशी खातून के रूप में हुई है। वही यह पूरा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के बेंदौल गांव का है। बताया जा रहा है की दहेज का डिमांड पूरा नहीं करने पर ससुराल वालों ने एक विवाहित की गला दबाकर हत्या कर दिया गया। वही मृतक महिला की पहचान बिंदौल गांव निवासी सद्दाम अली की पत्नी खुशी खातून के रूप में हुई है। इस मामले जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक महिला के परिजन में कोहराम मचा गया है। मृतक महिला का भाई अमजद अली ने बताया कि 2020 में अपनी बहन की शादी बिहटा के बेंदौल गांव निवासी सद्दाम अली से धूम-धाम के साथ हुई थी। वही शादी के बाद से लगातार ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पैसे की डिमांड को लेकर आयदिन बहन के साथ मारपीट किया करता था।

बुधवार शाम सूचना मिली की हमारी बहन की मौत हो गई है। तब मैं अपने परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और देखा की मृत अवस्था में बहन जमीन पर पड़ी हुई है। वही बहन के गले पर निशाना भी मिला, जिससे प्रतीत हुआ कि गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है। बता दें कि महिला का एक भी वारिस नहीं है। मृतक के पति सूरत में कमाता है। लेकिन घर पर मां-बाप और 2 देवर रहता है। वही घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु DSP डॉ. अनु कुमारी ने कहा कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या है या आत्महत्या यह रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि, इस मामले में मृतक महिला के परिजनों के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों में ससुर और महिला के 2 देवर को हिरासत में लिया गया है।

About Post Author

You may have missed