September 16, 2025

वित्त मंत्री विजय चौधरी के साले के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, पटना आवास समेत कई जगहों पर कार्रवाई जारी

पटना। विपक्षी एकता की बैठक से पहले जिस बात का आशंका जताई जा रही थी, वह सही साबित होती नजर आ रही है। आज बिहार सरकार के वित्त मंत्री और नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जानेवाले विजय कुमार चौधरी के साले के ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई उनके बेगूसराय स्थित आवास पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि विजय चौधरी के साले का नाम अजय सिंह उर्फ कारू सिंह है। उनकी गिनती बेगूसराय के बड़े ठेकेदार के रूप में की जाती है। साध ही जदयू के सबसे कद्दावर नेता से भी उनकी काफी नजदीकी है। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी सात वाहनों से कार्रवाई करने पहुंचे हैं। सभी वाहन रांची और पटना नंबर के हैं। अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय के श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास पर जांच एजेंसी की कार्रवाई चल रही है। अजय सिंह का लोहा फैक्ट्री समेत दर्जन भर से ज्यादा उद्योग धंधे हैं। वही यकर विभाग की टीम ने श्री कृष्ण मोहल्ला स्थित अजय सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है।इस दौरान ईडी की टीम भी मौजूद हैं। यह छापेमारी किस संबंध में की जा रही है इसको लेकर कोई अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह बेगूसराय के बड़े उद्योगपति हैं और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद ललन सिंह हके करीबी है। इसके साथ ही नीतीश कुमार के किचन कैबिनेट के साथ विजय कुमार चौधरी के साले हैं। फिलहाल इनके आवास पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स और दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की टीम सुबह 6:00 बजे नगर थाना क्षेत्र के पहुंची और छापेमारी कर रही है। छापेमारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

You may have missed