December 5, 2025

पटना में अपराध की साजिश रच रहे व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा, एक देसी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद

पटना। बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। हालांकि, बिहार पुलिस भी इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। बिहार पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर बनाई हुई है। इसी क्रम में आज पटना पुलिस ने किसी बड़े घटना को अंजाम देने से पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वही बताया जा रहा कि यह व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था। दरअसल, यह पूरा मामला पटना के नौबतपुर का है। पटना पुलिस ने एक देसी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसी क्रम में पटना पुलिस ने उस व्यक्ति को विसलपुर गांव से गिरफ्तार कर दिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विजेंद्र चौधरी बताया जा रहा है जो गोपालपुर का निवासी है। वही इस मामले के बारे में नौबतपुर थाना बताया की विजेंदर चौधरी देसी कट्टा और गोली लेकर किसी बड़ी घटना की अंजाम देने का योजना बना रहा था। इसी के तहत पुलिस को इस योजना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने गुप्त रूप से छापेमारी कर बिसलपुर गांव से विजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस की छापेमारी उसके पास से एक देसी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। नौबतपुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से गहराई से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह आखिर किस मकसद से देसी कट्टा व गोली लेकर घूम रहा था।

You may have missed