पटना में दुकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक व किराएदार के बीच झड़प, बाउंसरों ने दुकानदार को बीच सड़क पर पिटा

पटना। राजधानी पटना में आज यानि सोमवार को माकन मालिक व किराएदार के बीच सड़क पर घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पटना के राम कृष्णा नगर में दुकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक व किराएदार के बीच झड़प हो गई। इसमे माकन मालिक ने किराएदार की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में किराएदार को इलाज के लिए पटना के NMCH में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही मकान मालिक के द्वारा किराएदार की बीच सड़क पर जमकर पिटाई का लोगों ने वीडियो वायरल कर दिया है। गंभीर अवस्था में किराएदार राकेश कुमार राठौर ने बताया कि इस बात की शिकायत उन्होंने रामकृष्ण नगर थाने में की है। लेकिन शिकायत के बावजूद भी थाना प्रभारी द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वही इस मामले को लेकर राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। उन्होंने बताया कि राकेश कुमार के द्वारा मारपीट करने के मामले में 6 लोगों को नामजद किया गया है।

वही पटना पुलिस नामजद लोगों के तलाशी में छापेमारी कर रही है। दरअसल, रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के श्यामा पैलेस में पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार राठौर ने 5 वर्षों की लीज पर एक दुकान किराए पर लिया था। लेकिन मकान मालिक द्वारा दुकान खाली कराने का दबाव डाला जा रहा था। 6 माह पूर्व मकान मालिक ने दुकान में ताला मार दिया था। जब राकेश कुमार मकान मालिक से ताला खोलने का आग्रह करने लगे तो मकान मालिक द्वारा 6 महीने की बकाया किराया की राशि मांग की। इसी बात को लेकर मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी क्रम में मकान मालिक के बाउंसर ने किराएदार राकेश कुमार राठौर को बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

About Post Author

You may have missed