September 16, 2025

PATNA : खाजेकलां में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता महिला की लाश बरामद, डेढ़ वर्ष पहले हुई थी शादी

पटना। बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है। वही यह पूरा मामला एक विवाहिता की मौत से जुड़ा है। मिली जानकारी अनुसार, पटनासिटी के खाजेकलां में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति में उसके घर में शव मिला है। वही इस घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस ने विवाहिता के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया है। वहीं लड़की के परिजनों ने लड़की की मौत से पहले कमरे में बंद कर प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल किया है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दरअसल, बोकारो निवासी जयप्रकाश ने अपनी बेटी पूजा कुमारी की शादी पटनासिटी खाजेकलां निवासी सनी कुमार से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हिंदू रीतिरिवाज के साथ धूमधाम से की थी। वही पूजा कुमारी के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही सनी कुमार उनसे पैसे की मांग करता रहता था। वही इस बीच पूजा कुमारी ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम आयुष कुमार है।

उसकी उम्र 6 माह बताई जा रही है। जिसके बाद मृतिका का पूरा परिवार पटनासिटी पहुँचा तो उन्हें सूचना मिली कि उनके बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया गया है। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने देखा कि उनकी बहन मृत पड़ी हुई है और मुंह से झाग निकल रहा है। वहीं पूजा के परिजनों ने आरोप लगाया कि पूजा के ससुराल वालों द्वारा उन्हें बराबर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और पैसे की मांग पूरा नहीं करने के कारण गुरुवार की देर रात पूजा को जहर देकर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर डाली। पूजा के परिजनों ने एक वीडियो दिखाते हुए बताया कि उनके ससुराल वालों द्वारा किस तरफ पूजा को कमरे में बंद कर कर प्रताड़ित किया करते थे। वही इस मामले को लेकर खाजेकला थाना प्रभारी का यह मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा की आखिर विवाहिता की मौत कैसे हुई है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।

You may have missed