January 27, 2026

सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन; 11 अर्द्धनिर्मित हथियार समेत कई उपकरण बरामद, सभी बदमाश भागे

सहरसा। सहरसा पुलिस ने एक बार फिर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने चार महीने के भीतर दूसरी बार किशनपुर पंचायत स्थित पहाड़पुर गंगोता टोला में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। एक निर्मित और 11 अर्द्धनिर्मित समेत बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण को बरामद किया गया हालांकि छापेमारी के दौरान हथियार कारोबारी बच निकले। पुलिस ने किशनपुर पंचायत स्थित पहाड़पुर गंगोता टोला वार्ड 16 के निवासी देवकी मंडल के बेटे चर्चित हथियार तस्कर पिंटू मंडल के घर छापेमारी की है, जहां पुलिस अवैध रूप से संचालित किए जा रहे मिनी गन फैक्ट्री की खुलासा किया है। पुलिस ने एक निर्मित और 11 अर्द्धनिर्मित समेत बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया। बता दें कि बीते तीन मार्च को पतरघट पुलिस ने इसी जगह से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर तीन तस्कर और कारोबारी को गिरफ्तार किया था। इस बार मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन में पतरघट पुलिस को सफलता हाथ तो लगी, लेकिन कारोबारी बच निकलने में सफल रहा। पतरघट ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गंगोता टोला में देवकी मंडल के घर पर छापेमारी की गयी थी। छापेमारी के दौरान पुराने तस्कर देवकी मंडल का तस्कर पुत्र पिंटू मंडल भागने में सफल रहा जबकि पुलिस ने मौके पर से हथियार और गोली समेत हथियार बनाने में उपयोग आने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं। इस मामले में देवकी मंडल के बेट पिंटू मंडल समेत तीन को नामजद किया है।

You may have missed