December 6, 2025

भागलपुर में आर्थिक तंगी से परेशान होकर मां-बेटी ने की आत्महत्या; कमरे में लगाई फांसी, पति हिरासत में

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें में आर्थिक तंगी से परेशान होकर मां डिंपल देवी और बेटी साक्षी कुमारी ने आत्महत्या कर ली। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित बिसौनी पवार हाउस समीप मंगलवार देर रात की है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पति का चाय दुकान है, जिससे आमदनी बहुत कम होती थी। इसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। महिला के पति राजेश कुमार ने बताया की घर में मेरी पत्नी डिंपल देवी और बेटी साक्षी कुमारी थी। मैं अपनी चाय दुकान पर था। देर रात जब मैं दुकान बंद कर घर लौटा तो दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक बाहर खड़े रहने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया। खिड़की से अंदर झांका, तो देखा कि मेरी पत्नी डिंपल देवी ऊपर छत की हुक में दुपट्टा का फंदा बनाकर गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी थी। साथ में ग्यारह वर्षीय मेरी बेटी ने भी सुसाइड कर लिया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर आत्महत्या या हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पति राजेश कुमार यादव को हिरासत में ले लिया है।

You may have missed