रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए की लिस्ट जारी; दो तरह के क्लास में मिलेंगी सुविधाएं, जानें शुल्क

  • इकोनॉमी क्लास का किराया 1760 रुपये और 890 रुपये होगा चेयरकार का किराया, अलग से देना होगा कैटरिंग चार्ज

पटना। पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। ट्रेन अपने निर्धारित समय से 23 मिनट पूर्व ही रांची स्टेशन पर पहुंच गयी थी। ट्रेन का उदघाटन इसी माह होना है। हालांकि, इसकी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में दो तरह की सीट यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे, इकोनॉमी क्लास और चेयरकार। इकोनॉमी क्लास का किराया 1760 रुपये और चेयरकार का किराया 890 रुपये होगा। इसमें कैटरिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है। वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक और रोमांचक सफर का आनंद मिलेगा। ट्रेन के एक बोगी में कुल 78 सीटें है। एक तरफ तीन और दूसरी तरफ दो सीटें होंगी। हर सीट के साथ खाने-पीने, मोबाइल रखने की सुविधा है। हर सीट के नीचे फूट स्टैंड की सुविधा है। इसके अलावा ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वैक्यूम शौचालय, एलइडी लाइट, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, पानी का बोतल रखने के लिए स्टैंड, शौचालय में हाथ सुखाने की मशीन, हॉट केस, गर्म पानी के लिए मशीन, हर सीट के नीचे रीडिंग लाइट, सीसीटीवी, डिस्प्ले बोर्ड में यात्रियों को ट्रेन की स्पीड, ट्रेन कहां पहुंची है, ट्रेन कितने समय में पहुंचेगी आदि की सुविधा मिलेगी।
पटना-रांची के बीच इन 6 स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन
रेलवे की ओर से जारी ट्रायल के समय सारणी के मुताबिक पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन, पटना जंक्शन से सुबह 6:55 खुलकर 8:20 बजे गया पहुंचेगी। गया में इसका दस मिनट के करीब ठहराव हुआ। सुबह 8:30 बजे गया से खुलकर यह ट्रेन दोपहर 11:30 बजे तक बरकाकाना पहुंचेगी। वहीं रांची में यह ट्रेन दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। पटना से रांची के बीच यह ट्रेन 6 स्टेशनों पर रुकेगी। पटना से रवाना होने के बाद यह ट्रेन जहानाबाग, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा होते हुए राजधानी रांची पहुंचेगी। वहीं वापसी में रांची से दोपहर 2:20 बजे खुलकर रात के 8:25 बजे पटना पहुंचेगी।

About Post Author

You may have missed