पटना में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पटना। राजधानी पटना में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपित को पटना से गिरफ्तार किया। उसे फारबिसगंज थाने लाया गया। यहां पूछताछ के बाद से जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपित का नाम संतोष कुमार जमुई जिले का रहने वाला है। मामले के अनुसंधानकर्ता अमित कुमार ने संतोष को पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित फास्ट फूड की दुकान से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा हैं की फारबिसगंज थाना क्षेत्र के महेशमुड़ी वार्ड संख्या छह निवासी डोमी साह ने मार्च में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में बताया कि 14 मार्च 2021 को हाजीपुर थाना के गराई सराय निवासी मेरे साढू पप्पू पासवान एवं उनके पिता गणेश पासवान मेरे यहां पहुंचे। बातचीत के दौरान उन्होंने मेरे बेटे एवं भतीजे को व्यवहार न्यायालय, पटना में आदेशपाल के पद पर सीधी नियुक्ति का भरोसा दिलाया। नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लाख रुपए देने की बात हुई। 21 मार्च 2021 को ये दोनों अपने साथ सीतामढ़ी जिला के मोहन गुप्ता, धनबाद के विकास पासवान एवं जमुई के संतोष कुमार के साथ मेरे यहां पहुंचे। परिचय के दौरान सभी व्यक्ति पटना सिविल कोर्ट के जज होने तथा नेपाल घूमने के लिए आने की बात कही। रुपए लेने के कुछ दिन बाद बेटा और भतीजा को इंटरव्यू के लिए पटना बुलाया गया। हाईकोर्ट के बगल में बिहार बार काउंसिल के कमरा में इंटरव्यू लिया गया और कुछ दिन बाद नियुक्ति पत्र भेजते हुए दानापुर सिविल कोर्ट में योगदान करने को कहा। यहां आने के कुछ दिन बच्चों को ठगी और जालसाजी की भनक लगी तो वे घर लौट आए।

About Post Author

You may have missed