September 16, 2025

PATNA : शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पाया काबू

पटना। राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ के प्रखंड परिसर के नजदीक ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप में बुधवार की शाम अचानक आग लग गई। मिली जानकरी के अनुसार, ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप बिजली कार्यालय के ठीक बगल में है। आग लगते ही बिजली कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वही बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ स्थित अग्निशमन दस्ते को दी। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही इस बीच वर्कशॉप में रखे गए दर्जनों ट्रांसफार्मर जलकर नष्ट हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वही इस घटना की सूचना देते हुए आसपास के लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में अचानक आग की लपट देखी गई। आग की सूचना से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और अग्निशमन दस्ते को दी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। फिलहाल बिजली विभाग के अधिकारी पूरे मामले की आकलन करने में जुट गए हैं। वहीं फुलवारीशरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार की शाम अचानक ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही वह अपने कार्यालय कक्ष से बाहर निकले। वही उन्होंने देखा कि बिजली कार्यालय के ठीक बगल में ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप में आग लगी हुई है। आनन-फानन में उन्होंने अपने कर्मचारियों को आसपास के क्वार्टर से गैस सिलेंडर हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गई। वही सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

You may have missed