December 9, 2025

पटना गया रोड में पिकअप मे तहखाना बनाकर छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के गौरीचक थाना पुलिस ने पटना गया रोड में गुप्त सूचना मिलने पर एक पिकअप की तलाशी ली। पिकअप में तहखाना बनाकर उसमें छुपकर रखा हुआ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड की बोतलें बरामद किया है। पुलिस ने पिकअप को जप्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इस पिक अप से करीब 600 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पटना गया रोड में अंग्रेजी शराब की डिलीवरी के लिए एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जाने की सूचना मिली बेलदारीचक के आगे मूसना पर के पास पुलिस टीम ने पटना गया नेशनल हाईवे पर वाहन जांच के दौरान एक पिकअप की तलाशी ली तो उसमें से शराब बरामद हो गया। गिरफ्तार पिक अप चालक साहिल उर्फ गुड्डू हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है।

You may have missed