September 16, 2025

PATNA : पालीगंज में अतिक्रमण पर नगर प्रशासन का चला बुलडोजर

पटना। राजधानी पटना के पालीगंज में जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार देर रात को स्थानीय बाजार की सड़कों पर नगर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाई किया। जानकारी के अनुसार पालीगंज एसडीएम जयचंद यादव व नगर कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने भारी संख्या में पुलिस दलबल के साथ पूरे बाजार में अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बुलडोजर के साथ पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों के निर्देश पर पालीगंज नगर बाजार में सड़क पर अतिक्रमण किये गए कई माल़, दुकान, एवं अवैध पार्किंग पर बुलडोजर चलाया गया। अधिकारियों के द्वारा बुलडोजर चलाते देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गई। कई दुकानदारों ने प्रशासन के भय से खुद अतिक्रमण हटाने में जुट गए। पालीगंज एसडीएम जयचंद्र यादव ने बताया कि पूरे बाजार में अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर गुरुवार यानी आज दोपहर 2 बजे तक खुद से अतिक्रमण हटाने की बात कहीं। अगर प्रशासन के निर्देश के बाबजूद भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलाते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा। एसडीएम एएसपी व कार्यपालक पदाधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ हॉस्पिटल रोड में अवैध तरीके से बने मॉल के सीढ़ी पर बुलडोजर चलाया गया। साथ बाजार में सड़क पर बने अवैध  ढंग से पार्किंग को भी पुलिस ने हटाया। पुलिस ने इस दौरान करवाई करते हुए करीब एक दर्जन ऑटो व अन्य वाहन को जब्त कर थाने लाया है। देर शाम तक पुलिस प्रशासन ने चालकों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया है। पालीगंज नगर बाजार में अवैध तरीके से अतिक्रमण के कारण पूरे बाजार में जाम की स्थिति बनी हुई है। कही पर सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग है तो कही पर दुकानें। शब्जी मंडी भी प्रतिदिन शाम सड़क पर ही लगती है। जिससे आवागमन बाधित हो जाती है।

 

You may have missed