September 17, 2025

पटना सिटी में ऑडिट अफसर ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके में फैली सनसनी

पटना। राजधानी के पटना सिटी के गुड़ की मंडी में एक ऑडिट अफसर ने फांसी लगाकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना आलमगंज थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा हैं की आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ की मंडी मोहल्ला के आसिफाबाद कॉलोनी के निवासी आशीष कुमार (35) शुक्रवार को घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने बताया कि आशीष कुमार चंडीगढ़ में ऑडिटर ऑफिसर के रूप में काम कर रहा था। अभी कुछ दिन पूर्व वह चंडीगढ़ से पटना अपने घर लौटा था। परिवार वालों ने बताया कि वर्ष 2021 में आशीष कुमार की शादी हुई थी। आलमगंज थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिवार ने कोई लिखित आवेदन दिया है। मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है।

You may have missed