September 17, 2025

30 सितंबर को होगी 69वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा, आयोग ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से आगामी दिनों में होने वाली परीक्षा को लेकर एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस बार लोक सेवा आयोग पहली बार शिक्षक बहाली की भी परीक्षा आयोजित करवाने वाला है तो इसको लेकर भी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही आयोग ने 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर भी जानकारी साझा की है। आयोग के इसको लेकर परीक्षा की तिथि से लेकर इंटरव्यू तक का डेट जारी कर दिया है। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत 69वीं बीपीएससी प्री परीक्षा सितंबर में होगी। 30 सितंबर को बीपीएससी की पीटी परीक्षा ली जाएगी। कैलेंडर के अनुसार, 69वीं बीपीएससी मेंस एग्जाम पीटी के करीब डेढ़ महीने बाद 17 नवंबर को आयोजित होगी। वहीं इंटरव्यू 9 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच होंगे। इसके बाद यह साफ हो चूका है कि आयोग एक साल के अंदर ही इसको लेकर सभी परीक्षा करवा लेनी चाहती है। बताया जा रहा है कि, 69वीं बीपीएससी के लिए रिक्तियां मंगाई जानी है। इस बार अधिक पदों पर बहाली आने की संभावना छात्रों को है। वहीं यूपीएससी का रिजल्ट बिहार के लिए जिस तरह संतोषजनक रहा है और छात्राओं का जलवा दिखा है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसका असर बीपीएससी परीक्षा पर भी दिख सकता है। बीपीएससी के लिए अब छात्र-छात्राओं का क्रेज बढ़ गया है। हर बार अभ्यर्थियों की संख्या पिछली बार से अधिक होने लगी है। वहीं महिला अभ्यर्थियों की संख्या अब तेजी से बीपीएससी परीक्षा के लिए बढ़ रही है। इस बार भी पहले से अधिक संख्या में फ्रॉम भरे जाने की संभावना है। इसके साथ ही बीपीएससी ने न्यायिक सेवा परीक्षा की भी संभावित तारीखों की घोषणा की है। 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का प्री एग्जाम 4 जून को जबकि मेंस पेपर 4 अगस्त को होगा। इंटरव्यू की संभावित तिथि 8 अक्टूबर कैलेंडर में बतायी गयी है। जबकि सीडीपीओ के लिखित परीक्षा का रिजल्ट 29 मई को आएगा और 4 जुलाई से इंटरव्यू आयोजिक किए जा सकते हैं।

You may have missed